खतरे के करीब पहुंचा पाजिटिविटी रेट. केस और बड़े तो रात का कर्फ्यू | Khatre ke karib pahucha positive rate

खतरे के करीब पहुंचा पाजिटिविटी रेट. केस और बड़े तो रात का कर्फ्यू

5% बढ़ोतरी पर वाले शहरों में रात का कर्फ्यू जिले में औसत करीब 4.5पतिशत 

खतरे के करीब पहुंचा पाजिटिविटी रेट. केस और बड़े तो रात का कर्फ्यू

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना के केस बढ़ने के साथ शहर दोबारा रात के कफयूं की ओर शहर बड रहा है प्रदेश में गुरुवार को कोरोना बढ़ने के बाद एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर चर्चा चल रही है इस बीच सरकार ने लाख डाउन से मना करते हुए ज्यादा संक्रमित शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की अनुमति दी है अभी 5% या उससे ज्यादा कोविड पाजिटिविटी रेट वाले शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया जा रहा है जिले में कोविड-19 का औसत करीब साढे 4% बना हुआ है यह रात के कफ्र्यू के मानक करीब आने वाले दिनों में कोरोना की संख्या और बढ़ी तो शहर में भी रात 10 से सुबह 6:00 बजे के बीच रह सकता है


 नमूनोे और पाजीटिव की संख्या पर नजर 


कोरोना के सेकंड पीक की आशंका के बीच संदिग्ध के नमूने और पॉजिटिव मिल रहे नमूनों की संख्या पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन नजर रख रहा है


 लापरवाही से बिगड़ सकती है स्थिति 


कोरोना के बचाव के तरीके अपनाने में लापरवाही भारी पड़ सकती है कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के अनुसार यह ज्यादा सावधान रहने का समय है और उनसे बचाव की प्राथमिक सावधानी में सभी शक्ति रखें अनावश्यक घर से बाहर ना निकले बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास पहने दूसरे व्यक्ति से 2 गज दूर रहे हाथ को बार-बार साबुन से धोते रहें या सैनिटाइज करते रहें


 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जबलपुर

Post a Comment

0 Comments