लव जिहाद कानून के लिए हर वर्ग से ओपन फोरम पर राय लेगी सरकार
आसान नहीं कदम एक धड़ा पक्ष में तो दूसरा नहीं चाहता बने कानून
शिवराज सिंह चौहान बोले कश्मीर में फिर जहर खोलने की साजिश कांग्रेस भी साथ उपकार संगठन को लेकर लगाए आरोप
भोपाल (संतोष जैन) - लव जिहाद पर शिवराज सरकार ने कानून लाने का ऐलान किया है लेकिन लागू करने से लेकर क्रियावयन तक की राह आसान नहीं है अब सरकार ओपन फोरम पर विचार-विमर्श करेगी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कानून को चोरी छिपे नहीं बना रहे सब की राय लेंगे सभी राजनीतिक दल वर्ग और दूसरे लोगों लोग आकर बताएं कि कानून में क्या चाहते हैं इस कानून की कितनी जरूरत है क्या-क्या प्रावधान करना चाहिए
शिवराज सिंह चौहान बोले कश्मीर में फिर जहर घोलने की साजिश कांग्रेश भी साथ गुपकार संगठन को लेकर लगाए आरोप
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर में वापस जहर खोलने की साजिश रची जा रही है 8 दलों ने एक होकर गुपकार संगठन या एलाइंस बनाया है लेकिन यह एलाइंस राष्ट्र विरोधी है इसके सारे नेता राष्ट्र विरोधी बयान देते हैं कांग्रेसी इस एलायंस के साथ है कांग्रेसी साफ करें कि वह क्यों आतंक के साथ है