प्राचार्य औंकारसिंह मेड़ा, अमृतलाल परमार, कैलाश मेड़ा पेटलावद विकासखंड के सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त | Pracharya onkarsingh meda amratlaal parmar kailash meda petlawad

प्राचार्य औंकारसिंह मेड़ा, अमृतलाल परमार, कैलाश मेड़ा  पेटलावद विकासखंड के सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

*झाबुआ जिले के सभी विकासखंड के नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त*

झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री रोहित सिंह ने जिले में नगरीयनिकायों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 के लिए SENSE की गतिविधियों के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा नगरीय निकाय मेघनगर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ को जनपद पंचायत क्षेत्र झाबुआ के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर को जनपद पंचायत राणापुर के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर को जनपद पंचायत क्षेत्र मेघनगर के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला को जनपद पंचायत क्षेत्र थांदला के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद को जनपद पंचायत क्षेत्र पेटलावद के लिए, और मुख्य नगरपालिका अधिकारी मेघनगर को नगरीय निकाय मेघनगर के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    श्री सिंह ने व्याख्यता श्री लोकेन्द्र चौहान, वरिष्ठ अध्यापक श्री अजय कुशवाह, श्री हरिश कुण्डल तथा उप यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एस.के. तिवारी को त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय मेघनगर के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की  नियुक्ति की है। इसी प्रकार प्रभारी प्रार्चाय श्री मनोज खाबीया तथा उच्च श्रेणी शिक्षक श्री सुशीम जायसवाल को झाबुआ विकास खण्ड के लिए, अध्यापक श्री अबरार खॉन तथा राजेश वर्मा को रामा के लिए, प्रभारी प्राचार्य श्री खुजेमा अली तथा श्री मनीष पवार को राणापुर के लिए, वरिष्ठ अध्यापक श्री फिरोज खॉन तथा श्री सतीष पाटिदार को मेघनगर के लिए, प्राचार्य श्री नारायण श्रीवास्तव तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. पीटर डोडियार को थांदला के लिए और सहायक प्राध्यापक श्री अमृतलाल परमार, श्री कैलाश मेड़ा तथा प्राचार्य श्री औंकारसिंह मेड़ा को पेटलावद विकास खण्ड के लिए, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

   श्री सिंह ने निर्देश दिए है कि SENSE से संबंधित गतिविधियों के संचालन के लिए प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक कैलेण्डर तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदार (समस्त) सेेंस गतिविधियों का परिवेक्षण करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News