अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 30 नवंबर | Alpsankhyak varg ke chhatr chatrao ki chhatravati hetu avedan amantrit

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 30 नवंबर

रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा) :- मध्यप्रदेश प्रदेश सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए आनलाईन आवेदन भरने की अतिथि तिथि 30 नवम्बर है। साथ ही वर्ष 2020-21 में आवेदकों द्वारा भरे जाने वाले केवल नवीनीकरण आवेदनों हेतु 50 प्रतिशत अंकों की पात्रता को शिथिल किया गया है तथा विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदनों को शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा नियमानुसार तथा पात्रतानुसार अगले चरहण हेतु फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है। विद्यालय/महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट  www.scholarships.gov.in पर आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। अंतिम तिथि पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post