ग्राम मेहलोन न मै हुआ निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - ग्राम महलोन अमरवाडा विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम के आस पास ग्रामों के जनों ने इस निःशुल्क नेत्र शिविर मै अपनी जांच करायी 75 जनों का पंजियन कर जांच की गई जिनमें से अति आवश्यक आॅपरेशन हेतु मोतियाबिंद के 25 व्यक्तियों को देव जी नैत्रालय दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान जोतपुर तिलवरा पुल के पास जबलपुर निःशुल्क वाहन के द्वारा भेजा गया निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन प्रकाश उइके रेलवे मजिस्ट्रेट रेल विभाग जबलपुर के प्रयास से निरन्तर शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिनकी सेवा क्षैत्र मै सराहनीय है, इस आयोजन मै सहयोगी बलदास डेहरिया मेहलोन, प्रहलाद डेहरिया संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर धनौरा जागीर, विश्राम डेहरिया, डाॅ महेश डेहरिया अमरवाडा, पूर्णिमा डेहरिया नेहरू युवा केन्द्र अमरवाडा, जयकुमार डेहरिया झिरना,अरुण डेहरिया, रघुवीर डेहरिया, संघर्ष डेहरिया झिरना का इस आयोजन मै सहयोग मिला ।