पावरलूम बुनकर समिति ने कलेक्टर और विधायक को सौंपा ज्ञापन | Powerloom bunkar samiti ne collector or vidhayak ko sopa gyapan

पावरलूम बुनकर समिति ने कलेक्टर और विधायक को सौंपा ज्ञापन

टेक्सटाइल मालिकों पर लगाया शोषण करने का आरोप

पावरलूम बुनकर समिति ने कलेक्टर और विधायक को सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - लॉक डाउन के कारण मंदी से बेरोजगारी का शिकार हुए पावरलूम मजदूर टेक्सटाइल मालिकों की मनमानी से त्रस्त हैं। इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह और बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया) को ज्ञापन देकर उनके साथ हो रहे शोषण की शिकायत की। साथ ही कार्रवाई की मांग भी की। 

सौंपे गए ज्ञापन में अपना पावरलूम बुनकर कल्याण समिति के अध्यक्ष एहकाम अंसारी ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर टेक्सटाइल उद्योग के मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। जिससे मजदूरों को आर्थिक क्षति भी पहुंच रही है। 

पावरलूम बुनकर समिति ने कलेक्टर और विधायक को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान समिति सचिव शरिफ बैग, कोषाध्यक्ष गुलाम अनीस, उपाध्यक्ष आरिफ ठेकेदार, परवेज सलामत, अब्दुल रहीम, इकबाल हुसैन अंसारी, मोहम्मद हफिज़, सईद अहमद आदि मौजूद थे।

यह किया जा रहा शोषण- 

कम काउंट का वैप (कोन) दिया जा रहा है। टेपलेन अधिक दिया जा रहा है। जितना काम कराया जा रहा उतनी मजदूरी नहीं दी जा  रही। एक से तीन माह तक मजदूरी नहीं दी जाती। पावरलूम समिति ने इसकी शिकायत केंद्र सरकार तक की है। 

यह है समस्या- 

दरअसल लॉक डाउन की अवधि के दौरान अधिकांश मजदूर बेरोजगारी का शिकार हो गए। करीब सात माह बाद दोबारा टेक्सटाइल उद्योग अपने अस्तित्व में आया तो उधोगपति मजदूरों की छंटनी में लग गए, लेकिन इसके बावजूद जिन मजदूरों से काम लिया जा रहा है, उन्हें वेतन तक नहीं दिया जा रहा। ऐसे में मजदूर परिवार आर्थिक बदहाली का शिकार हो रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News