जिला आबकारी विभाग द्वारा लक्ष्य से 29 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित | Jila abkari vibhag dvara laksh se 29 pratishat adhik rajasv

जिला आबकारी विभाग द्वारा लक्ष्य से 29 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित

जिले में मदिरा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण

जिला आबकारी विभाग द्वारा लक्ष्य से 29 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देशन में मदिरा अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, मदिरा के अवैध विक्रय एवं परिवहन पर सख्ती से नियंत्रण किया गया है।


सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कडा अंकुश लगाया गया है, वहीं इस वर्ष विगत अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक की अवधि के लिए जिले के निर्धारित लक्ष्य से 29.11 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में विभाग द्वारा 1 अरब 2 करोड़ 24 लाख 45 हजार 678 रुपए का राजस्व अर्जित किया है जो लक्ष्य की तुलना में 29.11 प्रतिशत अधिक है।


सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री मोहन मांडरे के नेतृत्व में विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। आबकारी दलों द्वारा निरंतर दबिश दी जाकर अवैध शराब विक्रेताओं, संग्राहक, परिवहनकर्ताओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post