पांढुर्ना मे कोरोना का कहर फिर से शुरु, रविवार सम्पूर्ण मार्केट रहेगा बंद | Pandurna main corona ka kahar fir shuru

पांढुर्ना मे कोरोना का कहर फिर से शुरु, रविवार सम्पूर्ण मार्केट रहेगा बंद

स्थानिय प्रशासन ने व्यापारिक संघठन से की वार्ता

पांढुर्ना मे कोरोना का कहर फिर से शुरु, रविवार सम्पूर्ण मार्केट रहेगा बंद

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना) - सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मे एक प्रशासनिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे स्थानिय व्यापारीक दल जिनमें निम्न तथा उच्च स्थरीय व्यापारी मौजुद थे । बैठक का उद्देश्य छिन्दवाडा जिले तथा पांढुरना मे निरंतर बड रहे कोरोना वारस को कैसे रोक सके यह था । वही व्यापारी संगठन की आपसी सहमति से प्रत्येक रविवार को पुर्णतः बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया तथा एसडीएम द्वारा बताया गया की मोटर वाहन तथा पैदल जा रहे लोगो ने मास्क न पहने हो तो उनके ऊपर 100 रुपये मास्क न पहना तथा 20 रुपये मास्क के ऐसे कुल 120 रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा और मांगलिक कार्यक्रमों जैसे विवाह आदि कार्यक्रमो हेतू पहले अनुमति ली जायेंगी तथा सभागृह एवं लॉन मे आयोजन के लिए लॉन के मालिक को विशेष रूप से अनुमति लेनी होंगी ऐसा अगर नही पाया जाता है तो उन पर कार्यवाही होंगी यह कार्यवाही आर्थिक या दण्डित हो सकती है ।


यह उपस्थित रहे


एसडीएम मेघा शर्मा, तहसीलदार रत्नेश ठवरे, नायाब तहसीलदार भरत सिंह तथा सीएमओ राजकुमार इवनाती एवं शहर के व्यापारीक लोगो की विशेष उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post