दूरस्थ सीमावर्ती ग्राम चरी मैं कैमोर पुलिस ने किया पुलिस चौपाल का आयोजन | Durust simavarti gram chari main kemor police ne kiya police choupal

दूरस्थ सीमावर्ती ग्राम चरी मैं कैमोर पुलिस ने किया पुलिस चौपाल का आयोजन

दूरस्थ सीमावर्ती ग्राम चरी मैं कैमोर पुलिस ने किया पुलिस चौपाल का आयोजन

कटनी (संतोष जैन) - माननीय मुख्यमंत्री (मध्यप्रदेश शासन ) एवं पुलिस मुख्यालय  भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कटनी श्री ललित शाक्यवार  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संदीप मिश्रा के द्वारा जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के ग्रामों में पुलिस चौपाल आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

  

दूरस्थ सीमावर्ती ग्राम चरी मैं कैमोर पुलिस ने किया पुलिस चौपाल का आयोजन

                   उक्त निर्देशन पर जिला कटनी में सर्वप्रथम थाना प्रभारी कैमोर निरीक्षक अरविंद जैन द्वारा गत दिवस दिनांक 23 नवंबर 2020 को थाना के दूरस्थ ग्राम चरी के पंचायत भवन में पुलिस चौपाल का सफल आयोजन किया।


        सतना जिले की सीमा से लगे इस दूरस्थ ग्राम में पहली बार पुलिस की ओर से  पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया ।  थाना प्रभारी ने दल बल के साथ ग्राम चरी में पहुंच कर पुलिस चौपाल में मौके पर ही ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना , उनके आवेदन पत्र और शिकायतें पंजीकृत की और मौके पर कई शिकायतों का निराकरण किया गया ।  पुलिस चौपाल में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती राम बाई कोल , ग्राम पंच राम किशोर पटेल  , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरिता सिंह,  ग्राम रक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुकून पटेल , कार्यकर्ता पिंकी दहिया,  कृष्णा समूह की अध्यक्ष पूजा दहिया करीब 200 ग्राम वासियों के साथ शामिल हुए ।


          पुलिस चौपाल के आयोजन में ग्राम चरी निवासी रामनिवास पटेल ने खेत जाने को रास्ता ना देने की बात पर शिकायत दर्ज कराई जिसका निराकरण किया गया । रामकृपाल तिवारी ने जगदीश कोल के द्वारा खेत रास्ते में चबूतरा बनाए जाने से वाहन निकलने को परेशानी होने की शिकायत की गई , जिसे जांच में लिया गया  रघुनाथ यादव द्वारा अपनी शादीशुदा बच्ची के साथ विजय राघव गढ़ में ससुराल वालों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत देने पर शिकायत को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । 


               इसके साथ ही पुलिस चौपाल में उपस्थित महिला आरक्षक भावना तिवारी ने महिलाओं एवं बालक बालिकाओं से संबंधित कानूनी प्रावधान एवं महिलाओं व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं 1098 की जानकारी दी  वरिष्ठ आरक्षक रामकरण तिवारी ने यातायात दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सदा हेलमेट लगाए जाने,  शराब पीकर वाहन न चलाने और नाबालिक बच्चे बच्चियों को वाहन न चलाने देने के संबंध में जानकारी दी । बीट प्रभारी सहायक सुदामा प्रसाद दहिया ने ग्राम रक्षा समिति के कानूनी प्रावधान उनकी उपयोगिता एवं पुनर्गठन के संबंध में जानकारी दी।  थाना प्रभारी  द्वारा मोबाइल फोन पर बैंक से संबंधित अकाउंट नंबर ,आधार कार्ड या ओटीपी इत्यादि पूछ कर घटित हो रहे धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए समझाइश दी गई तथा ग्राम को  अपराध मुक्त बनाए जाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ हर ग्राम वासी की जिम्मेदारी होने की बात कही गई  थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि घर परिवार में यदि हर मां, पिता, भाई चाचा अपने घर की संतानों को अच्छे संस्कार दें और नजर रखें तो गांव में अपराध मुक्त समाज की स्थापना   की जा सकती है ।छोटे-मोटे विवादों और झगड़ों को लेकर आपसी रंजिश के चलते बड़ी घटना हो जाने पर गंभीर मामले दर्ज हो जाते हैं जिन से बचने के लिए छोटी मोटी शिकायतों को आपसी बैठक कर  सुलझाने की बात कही गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News