हर्रई मै स्थाई व्यवहार न्यायालय का हुआ शुभारंभ | Harrai main sthai vyvhar nyayalay ka hua shubharambh

हर्रई मै स्थाई व्यवहार न्यायालय का हुआ शुभारंभ 

हर्रई में स्थाई व्यवहार न्यायालय का शुभारंभ जिला न्यायधीश ने फीता काटकर किया उद्घाटन आदिवासियों को मिलेगा अब हर्रई में न्याय

हर्रई मै स्थाई व्यवहार न्यायालय का हुआ शुभारंभ

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाड़ा-हर्रई में स्थाई व्यवहार न्यायालय का शुभारंभ माननीय जिला न्यायाधीश बी एस भदौरिया जी के हस्ते फीता काटकर उद्घाटन किया गया हर्रई में लिंक कोर्ट की स्थापना की गई थी इसके बाद लगातार क्षेत्र वासियों के द्वारा स्थाई न्यायालय की मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए हर्रई में स्थाई व्यवहार न्यायालय की स्थापना की गई कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने भी आदिवासियों के लिए यह मांग समय-समय पर उठाई थी आज के इस कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश माननीय वीएस भदोरिया जी अमरवाड़ा विधानसभा के विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती निशा विश्वकर्मा न्यायाधीश संध्या मरावी जी हर्रई न्यायालय के न्यायाधीश श्री बोरासी जी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र नेमा वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी एवं समस्त एडवोकेट गण कर्मचारी जनप्रतिनिधि पत्रकार क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

हर्रई मै स्थाई व्यवहार न्यायालय का हुआ शुभारंभ



Post a Comment

Previous Post Next Post