“ऑपरेशन क्लीन” के तहत अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन आमजन को आतंकित करने वालो के विरुद्ध उज्जैन पुलिस की कार्रवा
पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियो में भय का माहौल
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेन्द्रसिंह व CSP कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बदमाशो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, इसी अभियान के पालन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने पर कार्यवाही की गई ।कोतवाली पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि क्षीरसागर मेन गेट के पास एक व्यक्ति हाथ में अवैध चाकू लेकर प्रदर्शन कर लोगों को डरा धमका रहा है एवं कोई भी घटना घटित कर सकता है। मुखबिर सूचना विश्वनीय होने से थाना कोतवाली द्वारा टीम गठित कर बताये स्थान पर पहुंच एक व्यक्ति को हाथ में अवैध धारदार लोहे का चाकू लेकर प्रदर्शन कर लोगो को डराते धमकाते पाया गया । आरोपी को पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम शैलेन्द्र उर्फ शेलू पिता लक्ष्मण सोलकी उम्र 25 साल निवासी ग्राम खिलचीपुर थाना चिमनगज उज्जैन का रहने वाला बताया। आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शेलू से उसके कब्जे के चाकू जप्त किया गया। आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शेलू का कृत्य दण्डनीय होने से थाना कोतवाली पर अपराध क्र. 269/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई ।