8 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी 27 हजार 220 रूपये एवं 6 मोबाईल जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण/अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में अधारताल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर 27 हजार 220 रूपये जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनाॅक 3-11-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कटरा मस्जिद के पास अधारताल में राजीव गाॅधी नगर निवासी नसीम अंको पर रूपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश देते हुये नसीम उम्र 30 वर्ष निवासी राजीवगाॅधी नगर, फरीब उम्र 40 वर्ष निवासी मक्का नगर, सलीम उम्र 30 वर्ष निवासी कटरा राय भवन के पास , आर्यन जैसवाल उम्र 19 वर्ष एवं नरेन्द्र ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी संजय नगर आधारताल , प्रमोद उम्र 22 वर्ष निवासी सुब्बा शाह, मोह. सरवर उम्र 39 वर्ष निवासी मिलौनीगंज, शुभम चोैधरी उम्र 21 वर्ष निवासी बजरंग बाडा कटरा को सट्टा लिखते एवं लिखाते रंगे हाथ पकड़ा गया। कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 27 हजार 220 रूपये एवं 6 मोबाईल जप्त करते हुये थाना अधारताल में सटोरियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* - सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने मे क्राईम ब्रांच के सउनि आर.पी. बर्मन, आरक्षक राधे श्याम दुबे, ओम नारायण, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, की सराहनीय भूमिका रही।