मध्‍यप्रदेश उपचुनाव : तुलसी ने गुड्‌डू पर बनाई बढ़त | MP upchunav tusli ne guddu pr banai badat

मध्‍यप्रदेश उपचुनाव : तुलसी ने गुड्‌डू पर बनाई बढ़त

8वें राउंड में सिलावट 13974 वोटों से आगे, हरदीप सिंह डंग 21181 वोट से आगे

भोपाल - मध्य प्रदेश उपचुनाव में सबसे हाॅट मानी जाने वाली सांवेर सीट के लिए नेहरू स्टेडियम पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले चार टेबलाें पर 2085 डाक मतपत्रों की गिनती हुई। इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई। 380 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के लिए दाे हाॅल में 7-7 टेबलें लगाई गई हैं। हर राउंड में 14 केंद्रों की ईवीएम की गिनती हो रही है, इस तरह हर कुल 28 राउंड वोटों की गिनती चलेगी।

वोटों की गिनती के बाद रेंडम आधार पर 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट में डले वोटों की पर्चियां निकालकर उन्हें ईवीएम में दर्ज वोटों से क्राॅस चेक किया जाएगा। इसमें भी करीब एक घंटे का समय लगेगा। वहीं, मतगणना के लिए 171 अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। 42 कर्मचारी मताें की गणना कर रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार सांवेर का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। बता दें कि सांवेर में भाजपा के तुलसी सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू के बीच सीधा मुकाबला है।

मंत्री हरदीप सिंह डंग 21181 वोट से आगे चल रहे हैं.
सुरखी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू की आपत्ति के बाद मतगणना रोकी गयी
एक मशीन में नंबर मिसमेच होने की बताई जा रही बात

Post a Comment

0 Comments