एमपी एग्रो से वापस लेंगे पोषण आहार का काम
कांग्रेस शासन के फैसले को पलटेगी की सरकार
निजी कंपनियां पोषण आहार सिसटम से बाहर
भोपाल (संतोष जैन) - राज्य सरकार पोषण आहार का काम एमपी एग्रो को सौंपने वाले कांग्रेस सरकार के 1 साल पुराने फैसले को पलटेगी सरकार प्रदेश में एमपी एग्रो से पोषण आहार वितरण का काम वापस लेकर स्वयं सहायता समूह को देने की तैयारी कर रही है इस फैसले पर अमल होने के बाद निजी कंपनियां पोषण आहार के सिस्टम से बाहर हो जाएगी शिवराज कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जाएगा उसके मुताबिक पोषण आहार का उत्पादन स्वयं सहायता समूह से कराया जाएगा पहले भाजपा शासन में 2017 में एमपी एग्रो की जगह स्वयं सहायता समूह को काम दिया जा चुका है
निजी कंपनियों के लिए बदला गया था आदेश
110 करोड रुपए के प्लांट तैयार हुए
पोषण आहार प्लांट एमपी एग्रो को सौंपने के फैसला का भाजपा ने खुला विरोध किया था पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पोषण आहार वितरण में निजी कंपनियों और ठेकेदारों की भूमिका खत्म करने के लिए स्वयं सहायता समूह को काम दिया गया था