कोरोना से होने वाली मौतों में सर्वाधिक 60 से अधिक उम्र वालों की परिवार के वृद्धों को बचाने हो सावधान | Corona se hone wali mout main sarvadhik 60 se adhik umr walo ki parivar ke

कोरोना से होने वाली मौतों में सर्वाधिक 60 से अधिक उम्र वालों की परिवार के वृद्धों को बचाने हो सावधान 

ठंड दिखाने लगी असर इस मौसम में ज्यादा समय तक जीवित रहता है वायरस

कोरोना से होने वाली मौतों में सर्वाधिक 60 से अधिक उम्र वालों की परिवार के वृद्धों को बचाने हो सावधान

जबलपुर (संतोष जैन) - यह आंकड़ा युवाओं को सतर्क करने वाला हो सकता है कि उनकी जरा सी लापरवाही घर के बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो रही है शनिवार तक जिले में कोरोना संक्रमण से 218 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ये वे लोग हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है वहीं इससे कई गुना मौतें उन लोगों की हुई हैं जिनमें कोरोना के लक्षण तो रहे लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई यह लोग रिकॉर्ड में शामिल नहीं है लेकिन चिकित्सकों का मानना है सांस की तकलीफ जो कोरोना का असर हो सकता है उसके कारण अधिकांश मौतें हुई हैं और उन्हें मरने वालों में अधिकांश डायबिटीज ब्लड प्रेशर से वह उम्र दराज लोग थे जिनकी बाहर आवाजाही बिल्कुल सीमित थी ऐसे में उनको संक्रमण परिवार के सदस्यों से मिला जो वायरस की गंभीरता को भुलाकर बिना सुरक्षा बाहर निकल रहे हैं तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम ठंडा होने लगा है विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मौसम में वायरस ज्यादा समय तक जीवित रहता है अब संक्रमण की दूसरी लहर आई है ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी है वे सतर्कता बरतते हुए परिवार के बुजुर्गों को इस वायरस से प्रभावित ना होने दें अधिकांश को ब्लड प्रेशर की बीमारी अब तक कोरोना से हुई 218 मौतों में ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के सर्वाधिक मरीज थे संक्रमण के कारण जिन लोगों की मौत हुई उनमें 100 को ब्लड प्रेशर 99 को डायबिटीज 23 को अस्थमा व 25 को दिल की बीमारी थी कई मृतकों को यह चारों या इनमें से दो या तीन बीमारियां थी लिवर किडनी की बीमारी के कारण भी पांच संकमितो की इलाज के दौरान मौत हुई

Post a Comment

0 Comments