प्रेमी ने मारी प्रेमिका को गोली, फिर प्रेमी ने खुद को गोली मार किया आत्महत्या का प्रयास | Premi ne mari premika ko goli

प्रेमी ने मारी प्रेमिका को गोली, फिर प्रेमी ने खुद को गोली मार किया आत्महत्या का प्रयास

प्रेमी ने मारी प्रेमिका को गोली, फिर प्रेमी ने खुद को गोली मार किया आत्महत्या का प्रयास

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - जिले के कुक्षी के अंतर्गत नर्मदा नगर में रहने वाली पल्लवी नाम युवती को उसके एक सिरफिरे आशिक करने गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी सीने में गोली मारकर घायल कर दिया! महिला पुलिस आरक्षक पद पर राजगढ़ जिले में तैनात है। धार जिले के कुक्षी के अंतर्गत निसरपुर चौकी के नजदीक गणपुर चौकड़ी के पास में बड़वानी रोड पर पेट्रोल पंप के निकट एक पल्लवी नाम की युवती को करण नामक युवक ने गोली मार दी उसके बाद में अपने सीने में गोली मारकर आत्हत्या का प्रयास कर खुद को घायल कर लिया! बताया जाता है कि उक्त युवती राजगढ़ जिले में महिला आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं और नर्मदा नगर की रहने वाली है युवक और युवती के बीच में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन युवती की शादी कई अन्य तय हो जाने के कारण युवक को नागवार गुजरा और उसने युवती को गोली मारकर जान लेने का प्रयास किया खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया! दोनों को अभी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।

प्रेमी ने मारी प्रेमिका को गोली, फिर प्रेमी ने खुद को गोली मार किया आत्महत्या का प्रयास

प्रेम प्रसंग के चलते पल्लवी नामक युवती को करण नामक युवक ने गोली मारी है जो गर्दन के पास लगी है और खुद को भी सीने गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है इस मामले में धारा 302 एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post