महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण समिति द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - स्वास्थ्य कर्मी कमलेश धाकड़ एवं बीएसी अरविंद भट्ट कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित।
महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण समिति छिंदवाड़ा के द्वारा कोरोना वरियर्स का सम्मान किया गया,समिति के जिलाध्यक्ष राजेश दौड़के ने बताया कि कोरोना योद्धाओं का मनोबल एवं उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान सेवा कार्य में जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ बीएसी अरविंद भट्ट द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है साथ ही जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में रेडियोग्राफर के पद पर पदस्थ कमलेश धाकड़ द्वारा मार्च से वर्तमान तक बिना किसी अवकाश को लेकर सतत रूप से कार्य किया जा रहा है,रेडियोग्राफर मोरेश्वर ठाकरे एवं लैब टेक्नीशियन सियाजी कृष्णन कोरोना संक्रमण काल में विशेष सेवाएं देने के लिए शॉल,श्रीफल ,प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से समिति के जिलाध्यक्ष राजेश दौड़के, उपाध्यक्ष नामदेव सरवटे ,कोषाध्यक्ष शिवराम आलोनकर,संरक्षक महेंद्र भाटी शिक्षक प्रभाकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण समिति ज़िले में लगातार सामाज़िक एवं शिक्षण कार्यो के आयोजन में अग्रणी रूप से कार्य करती हैं एवं सामाजिक कार्य करने वालो को प्रोत्साहित करती है।



