भारतीय बौद्ध महासभा ने निकाली संविधान रथ यात्रा
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के सौंसर तहसील में आज भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से गुरुवार को 26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष में नगर के बेलगांव नाके से भव्य संविधान रथ यात्रा कार एवं बाइक रैली निकालकर सौसर नगर के मोहगाव चोक, बस स्टैंड,बाजार चोक,विट्ठल मंदिर,सिविल लाइन होंते हुए सौसर क्षेत्र के 39 विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण, बुद्ध वंदना लेकर सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, सौसर नगर के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक में संपन्न हुए संविधान दिन समारोह में सविधान निर्माता के प्रतिमा पर फूलों का वर्षा कर संविधान दिवस मनाया गया है, इस दौरान डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक विजय चौरे,नगर पालीका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके,भारतीय बौद्ध महासभा के बी,एल बागडे, आदि उपस्थित रहे।
