महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा जयंती गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे
जनजाति विकास मंच द्वारा वाहन रैली के साथ बौद्धिक सभा का होगा आयोजन
मनावर (पवन प्रजापत) - महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा जयंती रविवार को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी, जनजाति विकास मंच द्वारा बाइक रैली के साथ बौद्धिक सभा का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए जनजाति विकास मंच के तहसील प्रमुख नहार सिंह बुंदेला ने बताया कि कार्यक्रम में जनजाति विकास मंच के प्रांत कार्य प्रमुख कैलाश अमलियार अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में और जिले से कैलाश डावर उपस्थित रहेंगे बाइक रैली प्रातः 11:00 बजे मेला मैदान से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड भगत सिंह मार्ग मालवी चौपाटी दनादन चौपाटी कुशवाहा मोहल्ला नाला प्रांगण क्रांति चौपाटी गांधी चौराहा होते हुए धार रोड स्थित कृषि उपज मंडी में समापन होगा इसके बाद बौद्धिक सभा का आयोजन किया जाएगा जनजाति विकास मंच ने सभी से बाइक रैली तथा बौद्धिक सभा में शामिल होने का आग्रह किया है ।
0 Comments