लुटेरे को बचाने एएसआई ने ली रिश्वत हंगामा होने पर सस्पेंड | Lootere ko bachane asi ne li rishwat hungama hone pr suspend

लुटेरे को बचाने एएसआई ने ली रिश्वत हंगामा होने पर सस्पेंड

टीआई ने वापस कराए 20000  एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दिए जांच के निर्देश 

लुटेरे को बचाने एएसआई ने ली रिश्वत हंगामा होने पर सस्पेंड

जबलपुर (संतोष जैन) - विजय नगर थाना में पदस्थ एक एएसआई दौरा लूट के मामले के एक आरोपी से सेटिंग कर  लूट की धारा को चोरी में तब्दील करके उसकी जमानत कराने का झांसा देकर 20 हजार की रिश्वत ली थी थाने में आरोपी को पता चला कि 20000 देने के बाद धारा नहीं बदली गई है तो उसने हंगामा शुरू कर दिया इस बात की खबर लगने पर टीआई प्रशिक्षु आईपीएस प्रियंका शुक्ला ने एएसआई को फटकार लगाते हुए रिश्वत की रकम वापस कराई वहीं जानकारी लगने पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई मनोज राय को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं


 रिश्वत मांगे जाने के मामले में एएसआई को सस्पेंड कर प्रकरण की जांच सीएसपी गड़ा रोहित काशमानी को सौंपी गई है जांच प्रतिवेदन तीन दिवस में सौंपने के निर्देश दिए हैं


 सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post