एक जिला एक उत्पाद के तहत झाबुआ के लिए टमाटर का चयन | Ek jila ek utpad ke tahat jhabua ke liye tamatar ka chayan

एक जिला एक उत्पाद के तहत झाबुआ के लिए टमाटर का चयन

*किसानों को उपज का वाजिब दाम दिलाने-रोजगार बढ़ाने की कवायद*

एक जिला एक उत्पाद के तहत झाबुआ के लिए टमाटर का चयन

झाबुआ (संदीप बरबेटा):-  आदिवासी बहूल्य झाबुआ जिले के किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए उद्यानिकी विभाग झाबुआ द्वारा नवाचार के रूप में जिले में शुरू की गई टमाटर की खेती को प्रदेश सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है। मध्य प्रदेश के किसानों को उपज का वाजिब दाम दिलवाने एवं रोजगार बढ़ाने के लिए आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा शुरू की गई अतिमहत्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद के तहत झाबुआ जिले के लिए टमाटर का चयन किया गया है। इसके बाद अब भविष्य में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से उद्यमियों/कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा जिले में टमाटर की खेती को बढ़ावा देने के साथ ही टमाटर की ग्रेडिंग, सोर्टिग पल्पिंग यूनिट स्थापना तथा मार्केटिंग सहित अन्य सुविधाए विकसित की जावेगी। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। गत दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित मध्यप्रदेश आत्म निर्भर कृषि मिशन की बैठक में मध्य प्रदेश के लिए जिलेवार 17 फल सब्जियां तथा 36 तकनीकी गतिविधियां चिन्हित की गई है। प्रदेश में फल-सब्जियों के वैल्यू एडीशन और मार्केटिंग पर 7 हजार 440 करोड़ रूपयें की राशि व्यय करने का लक्ष्य रखा गया है।


जिले में विगत 20 वर्षों से हो रही टमाटर की खेती


    उल्लेखनीय है कि झाबुआ जिले की जलवायु एवं मिट्टी को टमाटर की व्यवसायिक खेती के लिए उपयुक्त पा कर जिले में टमाटर की व्यवसायिक खेती हो रही है। जिले में टमाटर की व्यवसायिक खेती के अच्छे परिणाम आने पर राज्य शासन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने वर्ष 2020 में झाबुआ जिले में टमाटर की खेती की अपार संभावनाओं के मद्देनजर आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टमाटर उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने झाबुआ जिले के लिए टमाटर फसल का चयन किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post