कृषी उपज मंडी मे समर्थन मुल्य पर ज्वार नही खरीदने से किसानो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Krishi upaj mandi main samarthan muly pr jvar mhi kharidne se kisano ne collector

कृषी उपज मंडी मे समर्थन मुल्य पर ज्वार नही खरीदने से किसानो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कृषी उपज मंडी मे समर्थन मुल्य पर ज्वार नही खरीदने से किसानो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के रेणुका माता रोड स्थित कृषि उपज मंडी मे ग्रामीण क्षेत्रो से ज्वार लेकर पहुचे किसान। मंडी मे किसानो कि पंजिकृत ज्वार फसल समर्थन मुल्य पर नही खरीदने से किसान हुए निराश। किसानो ने बताया कि हमारी ज्वार अच्छी क्वालिटी कि है, लेकिन कृषि उपज मंडी मे हमारी ज्वार नही खरीदी जा रही है। किसानों ने कारन पुछा कि ज्वार समर्थन मुल्य पर क्यो नही खरीद रहे हो तो, उन्होंने मंडी से किसानो को कहा कि ज्वार को चमक नही है, यह कहकर किसानो को लोटा दिया। वही किसान मंडी से निराश होकर जिला संयुक्त कार्यालय पहुचे जहा भाजपा नेता भूषण पाठक ने किसानो कि समस्या को लेकर  जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग कि है, कि किसानो कि ज्वार जल्द से जल्द कृषि उपज मंडी मे समर्थन मुल्य पर खरीदी जाए।



Post a Comment

Previous Post Next Post