प्रशासनिक अमले पर हमला करने वाले वन क्षेत्र ग्राम घाघरला के 28 अतिक्रमणकारियों पर नामजद ईनाम घोषित | Prashasnik amle pr hamla karne wale van shetr gram ghagharla ke 28

प्रशासनिक अमले पर हमला करने वाले वन क्षेत्र ग्राम घाघरला के 28 अतिक्रमणकारियों पर नामजद ईनाम घोषित 

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज जिला पुलिस कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया।तीन आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये एवं अन्य पर जारी किया गया पाँच-पाँच हजार रुपये का नगद ईनाम।

दिनांक 07/11/2020 को घाघरला नावरा वन परिक्षैत्र में अतिक्रमण हटाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वन कर्मियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने गये थे। अतिक्रमणकारियों के टपरों को हटा रहे थे, तभी अतिक्रमणकारियों ने तीर एवं गोफन से हमला कर दिया। थाना नेपानगर द्वारा अपराध क्र 629/2020 धारा 147,148,149,353,307,332,395,397,427,447, भादवि. का अपराध पंजीबध्द किया गया है। फरार आरोपियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा आरोपियों की सूचना देने पर पुरस्कार स्वरुप नगद ईनाम घोषित किया गया है।

आरोपी का नाम एवं उन पर जारी किये गये ईनामी राशि की सारणी निम्नानुसार है-

आरोपी का नाम ओर 

ईनामी राशि


मयाराम पिता रुन्जा

10,000 रुपये


दयाराम पिता रुन्जा

10,000 रुपये


गेलसिंग पिता छतरसिंग

10,000 रुपये


सुरपाल पिता तुरसिंग

5,000 रुपये


सावकारिया पिता ढकला बारेला

5,000 रुपये


सुरसिंग पिता सुरपाल बारेला

5,000 रुपये


अनिल पिता सुरपाल

5,000 रुपये


संदीप पिता सावकारिया

5,000 रुपये


रंजीत पिता सावकारिया

5,000 रुपये


जतन पिता इनिया

5,000 रुपये


सुरसिंग पिता इनिया

5,000 रुपये


जामसिंग पिता तुरसिंग

5,000 रुपये


कैलाश उर्फ टेंपा पिता घासीराम

5,000 रुपये


काशीराम पिता फूलसिंग

5,000 रुपये


हमा पिता शाहदरिया

5,000 रुपये


नाना पिता गाठिया

5,000 रुपये


रमेश पिता सुमारिया

5,000 रुपये


सेवकराम पिता धऱमसिंग

5,000 रुपये


केलसिंग पिता फकडिया

5,000 रुपये


शांताराम पिता कहारसिंग

5,000 रुपये


नहारसिंह पिता ढकला

5,000 रुपये


लछीराम पिता दयाराम

5,000 रुपये


भूरसिंग पिता सुरपाल

5,000 रुपये


जतन पिता इनिया

5,000 रुपये


कुवरसिंग पिता नानसिंग

5,000 रुपये


रुपचंद उर्फ रुपसिंग पिता वारसिंग बारेला

5,000 रुपये


रामलाल पिता मालु बारेला

5,000 रुपये


भईली पिता दरबार बारेला

5,000 रुपये


गिलदार पिता ईस्माईल

5,000 रुपये


जो कोई उक्त आरोपियों की सूचना/जानकारी देगा उसे प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर नाम के सामने अंकित राशि का ईनाम नगद पुरस्कार के रुप में दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News