प्रशासनिक अमले पर हमला करने वाले वन क्षेत्र ग्राम घाघरला के 28 अतिक्रमणकारियों पर नामजद ईनाम घोषित
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज जिला पुलिस कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया।तीन आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये एवं अन्य पर जारी किया गया पाँच-पाँच हजार रुपये का नगद ईनाम।
दिनांक 07/11/2020 को घाघरला नावरा वन परिक्षैत्र में अतिक्रमण हटाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वन कर्मियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने गये थे। अतिक्रमणकारियों के टपरों को हटा रहे थे, तभी अतिक्रमणकारियों ने तीर एवं गोफन से हमला कर दिया। थाना नेपानगर द्वारा अपराध क्र 629/2020 धारा 147,148,149,353,307,332,395,397,427,447, भादवि. का अपराध पंजीबध्द किया गया है। फरार आरोपियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा आरोपियों की सूचना देने पर पुरस्कार स्वरुप नगद ईनाम घोषित किया गया है।
आरोपी का नाम एवं उन पर जारी किये गये ईनामी राशि की सारणी निम्नानुसार है-
आरोपी का नाम ओर
ईनामी राशि
मयाराम पिता रुन्जा
10,000 रुपये
दयाराम पिता रुन्जा
10,000 रुपये
गेलसिंग पिता छतरसिंग
10,000 रुपये
सुरपाल पिता तुरसिंग
5,000 रुपये
सावकारिया पिता ढकला बारेला
5,000 रुपये
सुरसिंग पिता सुरपाल बारेला
5,000 रुपये
अनिल पिता सुरपाल
5,000 रुपये
संदीप पिता सावकारिया
5,000 रुपये
रंजीत पिता सावकारिया
5,000 रुपये
जतन पिता इनिया
5,000 रुपये
सुरसिंग पिता इनिया
5,000 रुपये
जामसिंग पिता तुरसिंग
5,000 रुपये
कैलाश उर्फ टेंपा पिता घासीराम
5,000 रुपये
काशीराम पिता फूलसिंग
5,000 रुपये
हमा पिता शाहदरिया
5,000 रुपये
नाना पिता गाठिया
5,000 रुपये
रमेश पिता सुमारिया
5,000 रुपये
सेवकराम पिता धऱमसिंग
5,000 रुपये
केलसिंग पिता फकडिया
5,000 रुपये
शांताराम पिता कहारसिंग
5,000 रुपये
नहारसिंह पिता ढकला
5,000 रुपये
लछीराम पिता दयाराम
5,000 रुपये
भूरसिंग पिता सुरपाल
5,000 रुपये
जतन पिता इनिया
5,000 रुपये
कुवरसिंग पिता नानसिंग
5,000 रुपये
रुपचंद उर्फ रुपसिंग पिता वारसिंग बारेला
5,000 रुपये
रामलाल पिता मालु बारेला
5,000 रुपये
भईली पिता दरबार बारेला
5,000 रुपये
गिलदार पिता ईस्माईल
5,000 रुपये
जो कोई उक्त आरोपियों की सूचना/जानकारी देगा उसे प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर नाम के सामने अंकित राशि का ईनाम नगद पुरस्कार के रुप में दिया जाएगा।