2 दिनों में 9 नग जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा
छिंदवाड़ा (संजय काले) - मोहखेड़ विकासखंड के अलग-अलग गांवों से सर्प देखने की सूचना मोहखेड़ सर्पमित्र को दी गई सूचना मिलते ही मौके सर्पमित्र ने 2 दिनों में मौके पर पहुंचकर 9 जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर पकड़ा और सुरक्षित पुनर्वास के लिए जंगल में छोड़ा सर्पमित्र ने बताया कि ठंड के मौसम में अक्सर सर्प अपने शरीर को गर्म करने के लिए धूप का आनंद लेते हैं और यह समय इनके मिलन का होता है अभी यह बहुत सी जगह पर दिखेंगे आप इन्हें मारे नहीं इनको बचाएं यह हमारे पर्यावरण मित्र जब भी आपके आसपास सर्प निकलने की घटना दिखे या सुनाई दे तो तुरंत सर्प मित्र से संपर्क करें वह आपके बचाव हेतु आवश्यक रूप से समय पर आ जाएंगे।
Tags
chhindwada