टीम वीडी शर्मा का मंथन पूरा, दिल्ली की हरी झंडी के बाद होगा नामों का ऐलान, नए चेहरों को मिलेगा मौका
प्रदेश प्रभारी की मुहर के बाद जारी होगी सूची शिवराज बीडी और सिंधिया की दिखेगी छाप
भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश भाजपा की नई टीम के लिए प्रारंभिक दौर का मंथन पूरा हो गया है प्रदेश भाजपा के स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई है अब नए प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव को सूची भेजी जाएगी उनकी मुहर लगने पर अन्य दिल्ली के शीर्ष नेताओं की सहमति के नामों का ऐलान होगा इसमें अभी 1 हफ्ते का समय लग सकता है विधानसभा उपचुनाव के बाद नई टीम घोषित करना भाजपा की प्राथमिकता में है उपचुनाव में जिन नेताओं ने अच्छा काम किया है उन्हें संगठन में जगह देकर उपकृत किया जाएगा इसलिए इस बार नई टीम की सूची पर ज्यादा मशक्कत हो रही है बीते दिनों सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात को भी नई सूची से जोड़कर देखा जा रहा है बताया जाता है कि सिंधिया ने इस बहाने अपने खेमे के नामों को आगे बढ़ाया है
बड़े चेहरे होंगे आउट
अध्यक्ष बीडी शर्मा ने प्रदेश स्तर पर सूची तैयार कर ली है इसमें अधिकतर बड़े चेहरों को बाहर कर दिया गया है नई टीम में अधिकतर नए चेहरे रखे जाना है इसमें बीडी के साथ एबीवीपी में काम करने वाले नेताओं के अलावा वर्षों से साइडलाइन पड़े कई नेताओं को मुख्यधारा में लाया जाना है नई टीम में बीडी की पसंद के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सबसे ज्यादा पसंद शामिल हो सकती है इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की छाप भी दिखेगी खासतौर पर ग्वालियर चंबल में सिंधिया के समर्थकों को शामिल किया जाना है