झिरना मै मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का जन्मदिन
सभी कार्यकर्ताओं ने ग्राम झिरना बस स्टैंड में,,,, आतिशबाजी कर पटाखे फोड़ कर लोकन्रत्य सैला नाचकर ,,,,मनाया जन्मदिन
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - सभी कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने,,, केक काटकर कर एक दूसरे को दी बधाई,,,सभी ने उज्जवल भविष्य की कामना की, मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा जिला के आन बान शान यशस्वी कमलनाथ जी का जन्मदिन झिरना व धनौरा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने मनाया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनौरा ,युवक कांग्रेस कमेटी धनौरा जागीर , एनएसयूआई कांग्रेस कमेटी धनौरा जागीर ,सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया,,, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को बधाइयां,,, और पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की सुख शांति समृद्धि की सभी कार्यकर्ताओं ने एकता के साथ कामना की ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा,कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण भलावी ,ब्लाॅक युवक कांग्रेसअध्यक्ष जयकुमार डेहरिया ,समन्वयक प्रभारी बरकत खान, समन्वय पप्पू नेमा, प्रेमशा भलावी, मुकेश डेहरिया, जितेन्द्र भलावी ,प्रवीन उईके(आजू),,द्वारका डेहरिया, बली उइके,सुरेन्द्र डेहरिया, प्रदीप धुर्बे, मदन डेहरिया, अनिकेत साहु नकुलनाथ फोर्स ब्लाॅक अध्यक्ष, अंकित धुर्बे, रवि डेहरिया, नंदकिशोर डेहरिया, योगेश डेहरिया, सूरज डेहरिया, नंदी विश्वकर्मा, निखिल साहु* कार्यकर्ता और भी अन्य कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ केक काटकर व पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटकर लोकन्रत्य सैला नाच कर कर जन्मदिन मनाया गया ।
0 Comments