ग्राम हडाई मै हुआ नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम हडाई मै हुआ नेत्र शिविर सफल आयोजन सम्पन्न जिसमै 55 व्यक्तियों ने अपना पंजियन कराया जिसमै से 21 व्यक्तियों को सक्त ऑपरेशन की आवश्यकता थी उन्हें देव जी नैत्रालय दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान जोतपुर तिलवरा पुल के पास जबलपुर ऑपरेशन के लिए ले जाया गया । यह आयोजन प्रकाश उइके रेलवे मजिस्ट्रेट रेल विभाग जबलपुर के प्रयास निरन्तर शिविर का आयोजन हुआ विशेष योगदान अमित पाठक, ग्राम पंचायत संरपंच श्रीभान शाह उइके,जयकुमार डेहरिया विजय धुर्बे, प्रहलाद डेहरिया संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा , का रहा ।रानी दुर्गावती युवा संगठन नेत्र ज्योति जन जागरूकता अभियान जबलपुर के माध्यम से तथा हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके रेलवे मजिस्ट्रेट रेल विभाग जबलपुर के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है ,जिससे मरीजों को फायदा मिल रहा है ।