जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर द्वारा लगभग 2 करोड़ की लागत से अवैध निर्मित कार्यालय एवं लगभग 3400 वर्ग फुट में लगभग 6 करोड़ की लागत से अवैध रूप से निर्मित मकान के हिस्से पर चला बुल्डोजर
जबलपुर (संतोष जैन) - म0प्र0 शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 22-11-2020 को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत भानतलैया तिराहा पर गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर द्वारा लगभग 1400 वर्गफुट में लगभग 2 करोड़ की लागत से दो मंजिला अवैध निर्माण किया जा कर एैश्वर्या माइन्स एण्ड मिनरल्स का कार्यालय एवं अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था, को चिन्हित करते हुए जमींदोज किया गया, वहीं भानतलैया में गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं पिता राजकुमार सोनकर उर्फ बाबू नाटी तथा भाईयों के द्वारा निर्मित मकान के लगभग 3400 वर्ग फुट भूमि पर अवैध कब्जा करते हुये लगभग 6 करोड़ की लागत से अवैध निर्माण किया गया था, बाउंड्रीवाॅल को जमींदोज करते हुये मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दिनाॅक 7-11-2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संयुक्त स्वामित्व एवं संरक्षण में जुआ फड़ बैठा हुआ है । सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये 41 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया था कब्जे से 7 लाख 40 हजार रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते तथा 42 मोबाईल जप्त किये गये थे। तलाशी के दौरान 2 देशी कार्बाईन सहित 17 हथियार , 19 मैग्जीन, विभिन्न बोर के 1478 राउंड, तथा स्टील का फरसा, बका, खडग, एवं जंगली जानवर की संीग के टुकड़े मिले थे, जिन्हें जप्त करते हुये आरोपियेां के विरूद्ध अपराध क्रमांक 738/2020 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 के तहत कार्यवाही की गयी थी । उक्त प्रकरण की विवेचना पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा की जा रही है।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री अगम जैन (भा.पु.से.), एस.डी.एम. रांझी दिब्या अवस्थी, तहसीलदार स्वाति सूर्या, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर , नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक आधारताल श्री अशोक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री अपूर्वा किलेदार, उप पुलिस अधीक्षक जिला विशेष शाखा श्री तुषार सिंह, उप पुलिस यातायात श्री मधुकर चैकीकर, सहित थाना प्रभारी कोतवाली , ओमती, बेलबाग, रांझी, घमापुर, खमरिया, संजीवनी नगर, विजय नगर, केंट, गोराबाजार , पनागर अपने थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर, अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।