73 क्विंटल 37 किलोग्राम गांजा का कैमोर एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में किया गया नष्टीकरण
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस मुख्यालय भोपाल आदेशानुसार के द्वारा शहडोल रेंज के जिलों शहडोल उमरिया अनूपपुर एवं डिंडोरी जिले के विभिन्न पुलिस थानों में नारकोटिक्स एक्ट में जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा के नष्टी करण के लिए गठित उच्च स्तरीय ड्रग विनष्टी करण समिति के सदस्य उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज पी. एस. उइके, पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज अनिल कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम एल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक उमरिया विकास कुमार सहवाल की उपस्थिति में कैमोर स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के किनल में विधिवत 73 कुंटल 33 किलो ग्राम गांजा को जलाकर विधिवत नष्ट किया गया । संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कराई गई ।
Tags
jabalpur