ईशप्रेम बस्ती में रह रहे व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए | Isprem basti main rah rhe vyaktiyo ko kambal vitrit kiye

ईशप्रेम बस्ती में रह रहे व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए

ईशप्रेम बस्ती में रह रहे व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के निर्देशानुसार 05 नवंबर 2020 को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री साबिर अहमद खान एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, सुपीरियर सिस्टर वीवा, सिस्टर मैलिंडा द्वारा ईश प्रेम बस्ती, रतलाम में नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के अंतर्गत जिला प्राधिकरण द्वारा ईश प्रेम बस्ती में रह रहे व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए गए।


श्री साबिर अहमद खान द्वारा अपने उद्बोधन में ईश प्रेम बस्ती में रह रहे मानसिक रूप से पीड़ित असहाय व्यक्तियों को विधिक जागरूकता शिविर में निःशुल्क कानूनी सहायता एवं उनके विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उनकी समस्याएं पूछी।  सुश्री पूनम तिवारी ने बताया गया कि ईशप्रेम बस्ती में निवासरत व्यक्तियों को यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उसके निराकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरसंभव प्रयास किये जावेगें। ईशप्रेम बस्ती में नियमित रूप से शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सकगण एवं निजी चिकित्सकगण अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।


कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर श्री विजय शर्मा एवं श्री अभिषेक व्यास, श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे। नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News