गणपति नाका पुलिस के पकड़ा नकली सीबीआई इंस्पेक्टर | Ganpati naka police ne pakda nakli CBI inspector

गणपति नाका पुलिस ने पकड़ा नकली सीबीआई इंस्पेक्टर

गणपति नाका पुलिस के पकड़ा नकली सीबीआई इंस्पेक्टर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - गणपति नाका पुलिस ने एक नकली सीबीआई इंस्पेक्टर युवक को पकडा। जिसका नाम नफीस अंसारी है, जो कि 8वीं फेल है और पुलिस में भर्ती होना चाहता था। लेकिन शिक्षा की कमी की वजह के चलते वह पुलिस में भर्ती नहीं हो पाया। लिहाजा आरोपी नफ़ीस अंसारी ने अपना शौक पुलिस की वर्दी सिलाकर व नकली परिचय पत्र तैयार करके पूरा किया। युवक उसके जन्मदिन पर पुलिस की वर्दी पहनकर मोहल्ले वालों को मिठाई बांट रहा था। युवक की इस हरकत पर मोहल्ले वालों को शक हुआ तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक नफीस अंसारी को पकडा और उससे पूछताछ की गई तो उसके पास में नकली पुलिस की वर्दी, नकली परिचय पत्र जप्त किया गया। अब पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लोक सेवक पद के दुरूपयोग का मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकार युवक के पुलिस बनने के अरमान तो पूरे नहीं हुए लेकिन उसके इन अरमानों ने उसे अपराधी जरूर बना दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post