शाम को डूबते सूर्य को और आज उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ पर्व का समापन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 21 नवंबर शनिवार चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया इसे संध्या अर्घ्य भी कहते हैं।उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति तो कई व्रतों और त्योहारों में है लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ में ही है. अर्घ्य देने से पहले बांस की टोकरी को फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू और पूजा के सामान से सजाया जाता है. सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा होती है फिर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा की जाती है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सायंकाल में सूर्य अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए छठ पूजा में शाम के समय सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की जाती है. कहा जाता है कि इससे व्रत रखने वाली महिलाओं को दोहरा लाभ मिलता है. जो लोग डूबते सूर्य की उपासना करते हैं, उन्हें उगते सूर्य की भी उपासना जरूर करनी चाहिए.
ज्योतिषियों का कहना है कि ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर कई मुसीबतों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा इससे सेहत से जुड़ी भी कई समस्याएं दूर होती हैं। आज छठ महापर्व का समापन अर्जी देकर संपन्न हुआ। पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया इसमें प्रमुख रूप से संजय जलाशय बगदून तालाब बोकनेश्वर महादेव मंदिर जलाशय सागौर सागौर कुटी इंडोरामा तालाब आदि स्थानों पर कृत्रिम तालाब बना कर भी छठ पूजा की।
छठ पूजा में श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देने राजनेता भी पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी सुनीता महेश पटेल जीवन रघुवंशी डॉ कृपाराम मुकाती अशोक पटेल डॉ हेमंत हिरोले डॉ राकेश असोलिया पप्पू आसोलिया लालू शर्मा उमा सोनिक सूरजमल शर्मा रमेश यादव सत्यनारायण यादव मनोज द्विवेदी किरण शास्त्री जेपी सिंह अजय सिंह सुरेंद्र सिंह दिनेश चतुर्वेदी उमाकांत मिश्रा एसबी सिंह महेंद्र यादव विक्की शर्मा बगदून तालाब पर मनोज जायसवाल सुरेश सुनेर लोकेश जयसवाल पिंटू जायसवाल सागौर में प्रकाश धाकड़ मनोज धाकड़ नरेंद्र चौधरी राजेश चौधरी संजय सिंह सहित काफी राजनेता छठ पर बधाई देने पहुंचे।