डिप्टी कलेक्टर डॉ. खराड़ी को झाबुआ जिला नोडल अधिकारी नियुक्त
झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में जिले के विभिन्न विभागों के आधिपत्य में अनुपयोगी शासकीय परिसम्पत्तियों के प्रबंधकन के लिए चिन्हांकन एवं पोर्टल पर इन्द्राज करने हेतु डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभय सिंह खरारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। ज्ञात हो डॉ अभय सिंह खराड़ी पूर्व में झाबुआ तथा पेटलावद एसडीएम भी रह चुके हैं खराड़ी जी अपने अनुशासित तथा सख्त कार्यप्रणाली के लिए भी जाने जाते हैं
Tags
jhabua