ग्राम पंचायत सचिव मेड़ा को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने जनपद पंचायत राणापुर की ग्राम पंचायत धामनीचमना के सचिव श्री ओमकारसिंह मेड़ा को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासिन्ता बरतने, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के अंतर्गत ग्रामीण जनों को लाभान्वित नहीं करने, वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की है। निलंबन अवधि में श्री मेड़ा का मुख्यालय जनपद पंचायत राणापुर रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता अर्जित रहेगी।
Tags
jhabua