कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने राष्ट्रसंत के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, समिति ने किया सम्मान | Cabinet mantri hardeepsingh dang ne rashta sant ke darshan kr liya ashirvad

कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने राष्ट्रसंत के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, समिति ने किया सम्मान

कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने राष्ट्रसंत के दर्शन कर लिया आशीर्वाद,समिति ने किया सम्मान

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) -  प्रदेश के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने जावरा में विराजित राष्ट्रसंत 108 श्री प्रमुख सागरजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

आचार्य 108 श्री पुष्पवर्षा योग समिति जावरा के प्रवक्ता रितेश जैन ने बताया कि सुवासरा विधानसभा के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक एवं प्रदेश के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बुधवार की रात्रि में श्री दिगंबर जैन मांगलिक भवन में विराजित राष्ट्रसंत 108 श्री प्रमुख सागरजी महाराज के दर्शन कर कांग्रेस से भारतीय जनता में शामिल होने एवं प्रदेश की स्थिति पर चर्चा करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । राष्ट्रसंत ने मंत्री श्री डग के सिर पर आशीर्वाद स्वरुप पीछी रख व उन्हें धार्मिक पुस्तकें भेंट की ‌/ श्री 108 पुष्पयोग वर्षा समिति के अध्यक्ष पवन पाटनी ,उपाध्यक्ष पुखराज सेठी ,पवन कलशधर ,जीतेंद्र दोसी, मनोज बारोड के अलावा समाज के अनेक वरिष्ठजन तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भेरूलाल पाटीदार उपस्थित थे । 108 श्री पुष्पवर्षा योग समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री श्री डंग को पचरंगी दुपट्टा एवं आचार्यश्री श्री प्रमुख सागरजी महाराजकी तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया /

Post a Comment

Previous Post Next Post