मजदूरों की मांगो को लेकर जेसीओ कंपनी के सामने धरना दिया - राहुल मोहोड
बोरगांव (चेतन साहू) - औद्योगिक क्षेत्र के जेसीओ गैस पाइप कंपनी के खिलाफ मजदूर फिर हुए लामबंद। पिछले दिनों मजदूरों से हुए समझौते पर अमल में नहीं कंपनी प्रबंधन, आइडियल रवैया अपनाते हुए बिना किसी कारण के 4 कर्मचारियों को कंपनी से किया गया बाहर। जिसे आक्रोशित मजदूरों ने विरोध में प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। तानाशाही बहाली और प्रबंधन के अड़ियल रवैया को लेकर गुरुवार से भाजपा युवा मोर्चा पूर्व महामंत्री राहुल मोहोड, भोजराज धोतके, धीरेंद्र कुमार करडमारे के द्वारा कंपनी मजदूरों के साथ में जेसीओ पाइप कंपनी परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया । वही आज 26 नवंबर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से जेसीबी कंपनी के खिलाफ रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए के सामने अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठे।
इस दौरान जेसीओ कंपनी के कामगारों के मांगो को लेकर राहुल मोहोड़ बैठे अनिशिचत हड़ताल पर उन्होंने कहा कि जेसीओ पाइप कंपनी के प्रबंधन के द्वारा जानबूझकर कामगारों को परेशान किया जा रहा है कामगारों का शोषण और कामगारों पर अन्याय अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कंपनी प्रबंधन के द्वारा श्रम विभाग के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए स्वयं के द्वारा किए गए कामगारों के साथ में वादे से मुकर रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। जब तक कामगारों की मांगे पूरी नहीं होता तब तक प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा । साथ ही जेसीओ पाइप कंपनी प्रबंधन के खिलाफ में उग्र आंदोलन किया जाएगा।