बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वालों पर चला प्रषासन का डंडा
चालानी कार्रवाई के बदले मे दिए जा रहे है मास्क
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले में कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जारी गाइड लाईन के बिच जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन इन दिनो सजग हो गया है। संयुक्त अमले द्धारा जिला मुख्यालय पर बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इस दौरान बिना मास्क वालो को चालान राषि के बदले उन्हे मास्क भी वितरित किए जा रहै है। प्रषासन के नुमांइदो द्धारा बिना मास्क पहनकर निकलने वाले लोगो को कोरोना से बचाव एवं उपाय की समझाईष भी दी जा रही है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार जितेंद्र सौलंकी, राजस्व निरिक्षक संजय वसुनिया, पटवारी किषोर बैरागी, आफिस कानुनगो गणपतसिंह बघेल सहित पुलिसकर्मी, नपा कर्मचारी एवं चैकिदार मोजुद थे।
*चालानी कार्रवाई कर मास्क भी दिए*
विगत चार-पांच माह लॉकडाउन की अवधि के बाद इन दिनो जिला प्रषासन बढते कोरोना के प्रभाव को लेकर गंभीर हो गया है। संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न स्तर से तैयारियां कि जा रही है। जिससे जिले मे बढते कोरोना की चेन को रोका ओर तोडा जा सके। हालाकि वर्तमान समय मे जिले में कोरोना संक्रमण मरिजो की संख्या मे तेजी से ईजाफा नही हो रहा है। जिले की कोविड-19 मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले मे मात्र 23 एक्टिव कोरोना मरिज है। बावजुद इसके जिला प्रषासन कोविड-19 को लेकर बेहद सजग नजर आ रहा है। इसी कडी मे जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड पर प्रषासन द्धारा बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। अमले द्धारा यहां आने-जाने वाले राहगिरो एवं चालक वाहनो पर बिना मास्क पहनकर दिखाई जाने पर उनसे चालानी षुल्क वसुला। चालानी षुल्क के बदले उन्हे मास्क भी वितरित किए गए। बहरहाल प्रषासन की इस कार्रवाई से बिना मास्क पहनकर निकलने वालो पर हडकंप सा मच गया ओर वह इधर से उधर दुम दबाते हुए नजर आए।
*90 प्रतिशत लोग बिना मास्क पहने हुए नजर आए*
जिला प्रशासन का अमला कोरोना की इस चैन को तोड़ने की कोशिश में जुटे हुए है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से जारी हुई गाइडलाइन की समझाईष तथा संक्रमण से बचाव एवं उपाय भी लोगो को बताए जा रहे है। ज्ञात रहे कि मप्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर दिखाई देता है, तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसमें एक साल की सजा और जुर्माना अथवा दोनों लग सकते हैं। बावजुद इसके 90 प्रतिषत लोग बिना मास्क पहनकर बाजारो मे चहल-कदमी करते हुए नजर आ रहे है। वहि आमजनो द्धारा षोसल डिस्टैंड का परिपालन भी नही किया जा रहा है। जिसके चलते जिले मे पुनः कोरोना के पैर पसारने की संभावना बन रही है। हालाकि प्रषासन के अमले द्धारा लोगो को समझाईष के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है।