जिन्होंने मास्क नहीं लगाए उनके आगे हाथ जोड़कर कहा मास्क लगाओं | Jinhone mask nhi lagaye unke hath jodkar kaha mask lagao

जिन्होंने मास्क नहीं लगाए उनके आगे हाथ जोड़कर कहा मास्क लगाओं

सिंधु सेवा समिति ने निःशुल्क वितरित किये मास्क, अब तक 60 हजार से अधिक मास्क बांट चुके

जिन्होंने मास्क नहीं लगाए उनके आगे हाथ जोड़कर कहा मास्क लगाओं

उज्जैन (रोशन पंकज) - कोरोना महामारी में जब तक दवाई नहीं मास्क ही वैक्सीन है, ऐसे में जो लोग मास्क नहीं पहन रहे उन्हें समझाने और अनुरोध करने सिंधु सेवा समिति ने सड़क पर मास्क लेकर निकली। जो लोग बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे थे उन्हें रोका, हाथ जोड़े, मास्क दिया और कहा ‘अपने लिये न सही, अपने परिवार के लिए, समाज के लिए, शहर के लिए हमारे देशवासियों के लिए कृपया मास्क पहनों। जीवन अनमोल है लापरवाही से खुद का और दूसरों को संकट में मत डालों। 

जिन्होंने मास्क नहीं लगाए उनके आगे हाथ जोड़कर कहा मास्क लगाओं

सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी द्वारा कोरोना महामारी के उज्जैन शहर में आने के साथ ही इससे बचाव हेतु निःशुल्क मास्क वितरण किये जा रहे हैं। अब तक 60 हजार मास्क वे बांट चुके हैं। समिति सचिव दीपक बेलानी के अनुसार एक बार फिर कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है, ऐसे में सिंधु सेवा समिति द्वारा मंगलवार को इंदौर रोड़ स्थित सुभाषनगर चौराहे पर निःशुल्क मास्क वितरण किये गये। जो भी बिना मास्क के नजर आये उन्हें मास्क देकर उनसे मास्क लगाने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर सिंधी समाज ट्रस्ट अध्यक्ष किशनचंद भाटिया, डॉ मुकेश जेठवानी, राजेश जारवाल, सुनील भदौरिया, सुरेंद्र मेहर, कमल शाहलानी, घनश्याम राठौर, धर्मेंद्र लालवानी, सौरभ बेलानी, रितेश लालवानी, नितिन भीमवानी, गौतम बजाज, यश विजवानी, कमल शाहलानी, रितेश लालवानी, चंचल मोटवानी, आशीष रोचवानी, राज सोलंकी आदि मौजूद रहे।

जिन्होंने मास्क नहीं लगाए उनके आगे हाथ जोड़कर कहा मास्क लगाओं


Post a Comment

Previous Post Next Post