बाबा खाटूश्याम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
बरमंडल (नीरज कुमार मारू) - एकादशी की रात को बाबा खाटूश्याम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम बरमंडल में रामरामेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में बाबा की झांकी सजाई गई व श्याम भजन संध्या का आयोजन श्याम भक्त समिति द्वारा रखा गया। उक्त आयोजन में बाबा के सुमधुर भजनों को गायिका प्रेरणा भटनागर, प्रिया वैष्णव व गायक राजू मंदसौर ओर सोहन कुमावत द्वारा श्याम प्रेमी भक्तो को अपने भजनों के द्वारा सराबोर किया। भजनों को सुनते ही श्याम प्रेमी जनता झूमने लगी बड़े छोटे बच्चे महिला सभी ने नाच कर बाबा के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया।
Tags
dhar-nimad
