कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का संग्राम
प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के बीच टिकरी बॉर्डर पर झड़प
किसानों के एक बड़े ग्रुप ने रातभर पानीपत में टोल प्लाजा पर डेरा डाला
प्रदर्शनकारियों ने यहीं रात गुजारी, अब सुबह फिर से मार्च शुरू हो गया है
पंजाब और हरियाणा से आने वाले किसानों के सिंघू सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने की संभावना है, जिसे देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदर्शनकारी किसानों को बातचीत के आमंत्रित किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "नए कानून बनाना समय की आवश्यकता थी, आने वाले कल में ये नए कृषि कानून, किसानों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं. नए कृषि कानूनों के प्रति भ्रम को दूर करने के लिए मैं सभी किसान भाइयों और बहनों को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं."
दिल्ली-बहादुरगढ़ हाईवे के पास टिकरी बॉर्डर पर इस समय काफी तनाव का माहौल है. पुलिस ने किसानों को दिल्ली में एंट्री करने से रोकने के लिए बैरिकेड के रूप में ट्रक खड़ा कर लगा रखा है. किसान इस ट्रक को हटाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अंबाला के एसपी राजेश कालिया ने कहा, "हमने शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रखा हुआ है, आज हमें जानकारी मिली है कि पंजाब से भारी मात्रा में किसान संगठन जो कल नहीं जा पाए थे वो आज यहां से जाने की कोशिश करेंगे. हम आज भी कोशिश करेंगे कि वो यहां से दिल्ली की ओर कूच न कर सकें."
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी. पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.
किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली जाने वाले सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है. इस वजह से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है.
दिल्ली में कूच के लिए किसान अड़े हुए हैं. कृषि कानूनों के विरोध में किसान पानीपत से दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. एक किसान प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम किसी भी हालत में दिल्ली पहुंचेंगे. हम 6 महीने का राशन लेकर आए हैं."
एअर इंडिया ने दिल्ली की सीमाएं सील होने के चलते प्रभावित होने वाले यात्रियों को मुफ्त में अपना यात्रा कार्यक्रम नए सिरे से तय करने की पेशकश की है. एअर इंडिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली की सीमाएं बंद होने से दिल्ली-एनसीआर में यातायात बाधाओं को देखते हुए हम प्रभावित यात्रियों को उनका यात्रा कार्यक्रम फिर से तय करने (बदल कर दूसरी तिथि का टिकट लेने) की अनुमति देते हैं. इसके लिए उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा.’’ यह छूट 26 नबंवर 2020 को दिल्ली हवाई अड्डे से की जाने वाली उड़ानों पर लागू होगी.

