अपनी समस्या को लेकर किसान पहुँचे बिजली ऑफिस
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - धनोरा क्षेत्र के 16 ग्राम में इन दिनों विभाग की लापरवाही के कारण किसान भाई एवं ग्रामीण परेशान हैं।* सरकार के विद्युत आपूर्ति 23 घंटे देने के दावे के बावजूद यहां सही ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। दिन रात किसी भी समय बिजली चली जाती है। ग्राम झिरना एवं समीपस्थ सभी ग्रामों के विभिन्न भागों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं किये जाने के कारण किसान बिना पानी बागाये फ़सल पकाने में विबस हैं । बिजली की सही आपूर्ति नहीं होने से लोगों के कई बार आवश्यक कार्य नहीं हो पाते हैं। विभाग की लापरवाही इस तरह है कि जो कार्य संवेदक द्वारा कराया गया है उसमें लोड का विभाजन सही तरीके से नहीं किया गया है। इस कारण विद्युत आपिूर्त बाधित रहती है। ग्राम झिरना के भाजिटोला मोहल्ले में ट्रांसफार्मर से इतना कम लोड दिया गया है कि विद्युत आपूर्ति दिन रात बाधित ही रहती है,जिससे कि लोग परेशान हैं। इसका कारण है कि लोड कम होने के कारण हाईवोल्टेज मिलने से उनके विद्युत चालित पंखे, बल्ब फ्यूज हो रहे हैं। मालूम हो कि एक तरफ उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशान हैं तो दूसरी तरफ आपूर्ति होने के बाद विद्युतीय उपकरण जलने से परेशान हैं। इसकी कई बार शिकायत होने के बाद भी समाधान आज तक नहीं हो पाया है। इस संबंध में जब विभाग के पदाधिकारी से बात करने के लिए संपर्क स्थापित किया जाता है तो उनका हमेसा यही कहना रहता है कि ऊपर से लाइन बंद है। बिजली बाधित होने से ग्रामीणों में पनपा रहा आक्रोशधोरैया (झिरना)। बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। हर दिन फॉल्ट तो कभी बिजली के तार टूटने से बिजली बाधित रहती है। उपभोक्ताओं ने बिजली सुधार की मांग की है।कभी बिजली रहती भी है तो केवल फिलामेंट ही जलते हैं। ऐसी बिजली रहने या नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण हमेशा फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हो जाती है। विभागीय कर्मियों को मोबाइल लगाने पर वह फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। कब तक ग्रामीणों की परेशानियों को विभाग के कमर्चारी अनदेखा करते रहेंगे। उपस्थित किसान नारायण भलावी,पूरनलाल ईनवाती,द्वारका डेहरिया,मनुख डेहरिया,धीरलाल धुर्बे,मनसुक डेहरिया,मोहन ताराम घोरावाडी,दुर्गा धुर्बे,रहमान उइके,रामाधार उइके,आत्माराम भारती पटेल नादनवाडी,धनौरा क्षैत्र के आसपास के किसान समस्या लेकर बिजली ऑफिस पहुँचे ।