अंबा माताजी के जगराता में झूमें समाज बंधू | Amba mataji ka jagrata main jhume samaj bandhu

अंबा माताजी के जगराता में झूमें समाज बंधू

अंबा माताजी के जगराता में झूमें समाज बंधू

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - श्रीसकलपंच गुजराती मोढ वणिक समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में शारदीय नवरात्री के पावन पडवे पर बहुचरा माता मंदिर राजपुरा में पिछले 50 वर्षो से लगातार अंबा माता का आगमन होता आया हैं, इस वर्ष भी कोरोना काल को देखते हुए सुरक्षा के साथ माताजी का आगमण हुआ, और माताजी मंदिर में लगातार 22 दिनों तक समाज बंधूओं ने मास्क और सैनेटाईजर के साथ अंबा माता और बहुचरा माता का पूजन अर्चन किया साथ ही मां को प्रसन्न करने के लिए 22 दिनों तक मां के गीत गाकर प्रसन्न किया माता के 22 वे दिन समाज बंधूओं के साथ साथ युवक युवतीयो ने गीत गाकर गरबे खेलकर और ढोलक की थाप पर खूब झूमें नाचे इस अवसर पर समाज सचिव गोपाल देवकर ने बताया कि समाज बंधूओं ने इस अवसर पर अपने परिवारजनों के साथ सारी रातभर भक्ति गीतों पर माता का पूजन अर्चन किया समाज अध्यक्ष कमलेश शाह, कोषाध्यक्ष विनय पुनीवाला, प्रवक्ता ऋषिराज गुजराती, कार्यक्रम संयोजक ललीत शाह, सचिव धनश्याम शाह, उपाध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता, वरिष्ठ किशोर शाह, मृदुला बेन शाह, राजरानी मेहता, विजय मेहता, मोहन मर्चेंट, पंकज शाह, सविता बेन शाह, जया बेन शाह सहित समाज के वरिष्ठों ने भी ढोलक की थाप पर खूब झूमें इस अवसर पर समाज की युवक युवतीयों को जिन्होने विषेश पोषाक, विषेष गरबा स्टाईल और 22 दिनों तक लगातार अपनी उपस्थिती दी, ऐसे युवक युवतीयों को भी समाज ट्रस्ट की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिनमें मुख्यरूप से सिमरन गांधी, सिखा दांडी, स्नेहा शाह, ममता सोनी, रानी देवकर, निकिता पारवाला, नेहल सोनी, हर्षद बंसीवाला, हर्षद शाह, पलक भगत को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम में जजेस की भूमीका राजरानी मेहता और मृदुला शाह ने निभाई कार्यक्रम का संचालन ललीत शाह ने किया, आभार विनय पुनीवाला ने माना।

अंबा माताजी के जगराता में झूमें समाज बंधू


अंबा माताजी के जगराता में झूमें समाज बंधू


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News