जनजाति विकास मंच की बैठक सम्पन्न हुई
मनावर (पवन प्रजापत) - जनजाति विकास मंच, की बैठक सम्पन्न हुई, मुगल आक्रांताओं को कड़ी टक्कर देने वाले अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंति 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस के रूप मे मनाई जाएगी।प्रत्येक गांव में बिरसा मुंडा के जीवन गाथा को आमजन तक पहूचाकर जनजाति समाज मे जागरण का कार्य किया जायेगा।जनजाति विकास मंच के द्वारा समाज को अपने देश धर्म संस्कृति के प्रति हमारे कर्तव्य और समाज के हक अधिकारो को लेकर समाज में अभियान चलाया जाएगा।जिसमें मनावर तहसील सहीत जिले भर के प्रत्येक ग्राम में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, समाज के आमजन को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र से शिक्षा लेनी चाहिए,7नवम्बर से 12 तक प्रत्येक गांव में स्थानीय धार्मिक स्थल देवालय, मंदीर आदि की साफ सफाई व पुजा अर्चना की जायेगी। जिसमे मुख्य रूप से मंच के जिला प्रमुख कैलाश डावर नलवान्या, नाहरसिह बुंदेला,बलराम गुलाटी, संतोष पटेल,गलसिह वास्केल,नाथुसिंह पटेल,दशरथ मण्डलोई आदि उपस्थित थे।