नेपानगर में 45 लाख का सीसी रोड लापरवाही से बनाया जा रहा, सीएमओ के चहेते है ठेकेदार लोगो का आरोप
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर के न्यू कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा cc रोड निर्माण किया जा रहा। यहा ठेकेदार द्वारा नियमो को ताक पर रखकर कार्य करवाया जा रहा।
ठेकेदार रविवार को अवकाश के दिन भी काम करवाता है, जिस दिन मजदुरो का अवकाश होता है। कोई नगर पालिका कर्मचारी भी नही होता, ऐसे में ठेकेदार cc रोड बना रहा है। जिससे की वह मनमानी कर सके यहा 16 बोरी की जगह 4 बोरी सीमेंट लगाया जा रहा, सड़क को बिना खुदे ही मटेरियल फैला दिया गया। जिनसे की सड़क जल्दी टूट जायगी और बारिश में बह निकलेगी। इतना ही नही यहा लगे मजदूरों का पंजीयन भी नही है लेबर ऑफिस में। बावजूद इसके नगर पालिका के सीएमओं द्वारा उक्त ठेकेदार पर कोई अंकुश नही लगाया जा रहा। उक्त ठेकेदार से इतना लगाव है सीएमओ का की मोहल्ले के लोगो द्वारा ठेकेदार की शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार को लाभ पहुचाने वाला कार्य किया जा रहा है।
स्थानीय निवासी रेहमान भाई ने कहा कि cc रोड बिना बेश बनाये बनाया जा रहा है जो टिकेगा नही, जबकि 45 लाख रुपया खर्च किया जा रहा।
महमूद तड़वी ने कहा कि मनमानी नही रोकी जा रही, सड़क कॉलोनी से ऊँची हो गई। बरिश में पानी लोगो के घरों में घुसेगा, इसका जिम्मेदार कौन रहेगा।
श्यामलाल ठाकुर ने कहा कि ठेकेदार सड़क निर्माण लापरवाही से कर रहा है, पर्याप्त सीमेंट ही नही मिला रहा क्या पकड़ बनेगी, खराब हो जायेगी सड़क।


