नेपानगर में 45 लाख का सीसी रोड लापरवाही से बनाया जा रहा, सीएमओ के चहेते है ठेकेदार लोगो का आरोप | Nepanagar main 45 lakh ka cc road laparwahi se banaya ja rha

नेपानगर में 45 लाख का सीसी रोड लापरवाही से बनाया जा रहा, सीएमओ के चहेते है ठेकेदार लोगो का आरोप

नेपानगर में 45 लाख का सीसी रोड लापरवाही से बनाया जा रहा, सीएमओ के चहेते है ठेकेदार लोगो का आरोप

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर के न्यू कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा cc रोड निर्माण किया जा रहा। यहा ठेकेदार द्वारा नियमो को ताक पर रखकर कार्य करवाया जा रहा।

नेपानगर में 45 लाख का सीसी रोड लापरवाही से बनाया जा रहा, सीएमओ के चहेते है ठेकेदार लोगो का आरोप

ठेकेदार रविवार को अवकाश के दिन भी काम करवाता है, जिस दिन मजदुरो का अवकाश होता है। कोई नगर पालिका कर्मचारी भी नही होता, ऐसे में ठेकेदार cc रोड बना रहा है। जिससे की वह मनमानी कर सके यहा 16 बोरी की जगह 4 बोरी सीमेंट लगाया जा रहा, सड़क को बिना खुदे ही मटेरियल फैला दिया गया। जिनसे की सड़क जल्दी टूट जायगी और बारिश में बह निकलेगी। इतना ही नही यहा लगे मजदूरों का पंजीयन भी नही है लेबर ऑफिस में। बावजूद इसके नगर पालिका के सीएमओं द्वारा उक्त ठेकेदार पर कोई अंकुश नही लगाया जा रहा। उक्त ठेकेदार से इतना लगाव है सीएमओ का की मोहल्ले के लोगो द्वारा ठेकेदार की शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार को लाभ पहुचाने वाला कार्य किया जा रहा है।

स्थानीय निवासी रेहमान भाई ने कहा कि cc रोड बिना बेश बनाये बनाया  जा रहा है जो टिकेगा नही, जबकि 45 लाख रुपया खर्च किया जा रहा।

महमूद तड़वी ने कहा कि मनमानी नही रोकी जा रही, सड़क कॉलोनी से ऊँची हो गई। बरिश में पानी लोगो के घरों में घुसेगा, इसका जिम्मेदार कौन रहेगा।

श्यामलाल ठाकुर ने कहा कि ठेकेदार सड़क निर्माण लापरवाही से कर रहा है, पर्याप्त सीमेंट ही नही मिला रहा क्या पकड़ बनेगी, खराब हो जायेगी सड़क।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News