अफसरों पर बरसे शिवराज सिंह चौहान किसानों की परेशानी बर्दाश्त नहीं | Afsaro pr barse shivraj singh chouhan kisano ki pareshani bardaht nhi

अफसरों पर बरसे शिवराज सिंह चौहान किसानों की परेशानी बर्दाश्त नहीं

कलेक्ट्री करनी है तो ठीक तरीके से काम करना होगा मुरैना कलेक्टर को अनुराग वर्मा शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर फटकारा 

अफसरों पर बरसे शिवराज सिंह चौहान किसानों की परेशानी बर्दाश्त नहीं

भोपाल (संतोष जैन) - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को धान ज्वार और बाजरा खरीदी की समीक्षा की वह अफसरों पर जमकर बरसे कहा कि किसान परेशान हो रहे हैं रात को मंडियों के बाहर ट्रैक्टर तक में सोना पड़ रहा है अफसर क्या कर रहे हैं ऐसे लापरवाह अफसरों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा काम नहीं किया गया तो व्यवस्थाएं बदली जाएंगी शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान ही मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा को फोन लगाया अव्यवस्थाओं पर फटकार लगाई  साफ कर दिया कि कलेक्ट्री करनी है तो ठीक तरीके से काम करना होगा शिवराज सिंह चौहान ने लंबे समय बाद अफसरों पर इस तरह बरसे हैं उन्होंने वरिष्ठ आईएएस अफसरों को भी खूब नाराजगी जताई कहा कि उच्च स्तर पर भी अफसर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं ऐसा नहीं चलेगा दरअसल सीम को मुरैना जिले सहित कुछ जिलों में धान की खरीदी ठीक से ना होने की शिकायतें मिली थी किसानों को मंडियों के बाहर ही सोना पड़ रहा था देर रात तक ट्रको की लाइनें लगी रहती है इस कारण सीएम अव्यवस्था पर नाराज हुए उन्होंने कहा कि बाजरा खरीदी कोई नहीं करता लेकिन हम कर रहे हैं तो मध्यप्रदेश का नाम क्यों खराब किया जा रहा है किसानों को समस्या क्यों हो रही है और मैं किसानों के लिए इसलिए किसानों की समस्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा

Post a Comment

0 Comments