कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के बाद अब रज्जाक पहलवान पर शिकंजा कसा | Congress neta gajju sonkar ke baad ab rajjak pahalwan pr shikanja

कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के बाद अब रज्जाक पहलवान पर शिकंजा कसा 

दबंगई पर हथोड़ा निशाने पर और अवैध कब्जे

कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के बाद अब रज्जाक पहलवान पर शिकंजा कसा

जबलपुर (संतोष जैन) - फड संचालक कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के बाद प्रशासन ने अब्दुल रज्जाक पर भी शिकंजा कस दिया है 1 साल में पांच जगह माफिया विरोधी अभियान के तहत रज्जाक के अवैध कब्जे हटाने के साथ जमींदोज किया गया है जिला एवं पुलिस प्रशासन ने उन संपत्तियों की लिस्ट तैयार की है जिन से शासन को करोड़ों का नुकसान होता है कांग्रेस सरकार में रज्जाक पहलवान की ओमती नाले पर बगिया तैयार कर बनाई दीवार को तोड़ा गया था हालांकि उसने फिर कब्जा कर लिया इसके बाद नोदरा ब्रिज स्थित आलीशान दरबार रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया गया था इसमें रज्जाक के निवेश की बात सामने आई थी हाल में रसल चौक स्थित कनिष्क होटल की चौथी मंजिल अवैध पाई गई थी उसे हटाने की कार्रवाई शुरू हुई थी अब गोहलपुर और गुरैया घाट में कार्यवाही की गई शनिवार को माफिया विरोधी अभियान में जिला प्रशासन पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम ने अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया

Post a Comment

Previous Post Next Post