8 प्रत्याशियों के चयन में गलती 12 प्रभारियो ने की मुंह दिखाई | 8 pratashiyo ke chayan main galti 12 prabhariyo ne ki muh dikhai

8 प्रत्याशियों के चयन में गलती 12 प्रभारियो ने की मुंह दिखाई 

कमलनाथ ने तैयार कराई विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की अंदरूनी रिपोर्ट

8 प्रत्याशियों के चयन में गलती 12 प्रभारियो ने की मुंह दिखाई

भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में उपचुनाव वाली सभी 28 सीटों से चुनावी नतीजों की अंदरूनी रिपोर्ट तैयार कराई है रिपोर्ट में सामने आया है कि कांग्रेसी उम्मीदवार चयन में गलती हुई है 8 ऐसे उम्मीदवार हैं जिन से बेहतर उम्मीदवार चुने जा सकते थे इन प्रत्याशियों का चयन कांग्रेस को भारी पड़ गया करीब 12 विधानसभा प्रभारियों ने चुनाव जिताने का काम नहीं किया बल्कि वे कमलनाथ के सामने मुंह दिखाई में लगे रहे ये वहीं प्रभारी हैं जिन्होंने कमलनाथ के सामने जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे इन्होंने कमलनाथ की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया कमलनाथ ने स्पष्ट रूप से कह दिया है उनके पास एक एक नेता की पूरी रिपोर्ट है वे यह भी जानते हैं कि किसने कितना काम किया है और किसने सिर्फ मुह दिखाइई की है इस बात के भी प्रमाण हैं कि कई जगह कांग्रेसी नेता भाजपा से मिल गए थे

Post a Comment

Previous Post Next Post