खनन चिटफंड माफियाओं की लंबी हो रही लिस्ट, कार्रवाई महज दिखावा, पुलिस प्रशासन नहीं कस पा रहा नकेल | Khanan chitfund mafiyao ki lambi ho rhi list

खनन चिटफंड माफियाओं की लंबी हो रही लिस्ट, कार्रवाई महज दिखावा, पुलिस प्रशासन नहीं कस पा रहा नकेल

खनन चिटफंड माफियाओं की लंबी हो रही लिस्ट, कार्रवाई महज दिखावा, पुलिस प्रशासन नहीं कस पा रहा नकेल

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में रेत खनन चिटफंड माफियाओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है रेत और मुरम जैसे खनिजों का अवैध खनन तेजी से बढ़ा है कई जगह हजारों घन मीटर रेत का अवैध भंडारण किया गया भूमाफिया अभी भी सरकारी भूमि पर कब्जा किए गए चिटफंड कंपनियों की शिकायत आए दिन आती है उनकी सूची भी बनी लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही जन सुनवाई में ऐसे कई आवेदन आते हैं जिनमें माफियाओं की करतूत लिखी होती है दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच प्रशासन की माफियाओं के खिलाफ अलग-अलग जिलों में करीब 180 शिकायतें थी इन पर कार्यवाही के लिए जिले में माफिया दल का गठन किया गया था लेकिन कार्रवाई का आंकड़ा 50 के करीब ही पहुंचा


 इस प्रकार के माफिया सक्रिय 


सूदखोरी अवैध कॉलोनी का निर्माण सीलिंग की जमीन पर कब्जा चिटफंड कंपनियां परिवहन माफिया नदियों से रेत का अवैध उत्खनन व भंडारण खाद्य वस्तुओं में मिलावट राशन माफिया आदि जिले में सक्रिय हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post