थाना हनुमानताल में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया | Thana hanumantal main awaidh athiyaro ka jakhira pakdaya

थाना हनुमानताल में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया

आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 6 तलवार, 6 बका, 1 फरसा, 1 कुल्हाड़ी, 1 एयरगन एवं गुलैल आदि तथा हथियार बनाने के औजार जप्त

थाना हनुमानताल में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                         आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को तलवार लेकर घूमते हुये आतंक मचा रहे आरोपी को पकडते हुये पूछताछ कर आरोपी की निशादेही पर   तलवार, बका, फरसा, कुल्हाडी, एयर गन, गुलैल आदि तथा हथियार बनाने के औजार जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

                     थाना हनुमानताल में आज दिनाॅक 17-11-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शहनवाज उर्फ रवि अपने हाथ मे तलवार लेकर ठक्कर ग्राम में घूमते हुये आतंक मचा रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी 16 क्वाटर रोड पर एक व्यक्ति एक तलवार लिये आतंक मचाते हुये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने  लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं हाथ मे ली हुई तलवार जप्त करते हुये नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शहनवाज उर्फ रवि पिता रज्जब अंसारी उम्र 30 वर्ष ठक्कर ग्राम हनुमानताल बताया  तथा  हथियार के सम्बंध में सघन पूछताछ  करने पर और भी हथियार घर मे रखे होना बताया  आरोपी की निशादेही आरोपी के घर से 05 नग तलवार ,06 नग लोहे का बका ,01 फरसा ,01 हठोडा, 01 कुल्हाडी ,01 एयरगन, 03 गुलैल, तथा हथियार बनाने का औजार ,02 ड्रिल मशीन, रेतमाल ,01 नग बडी गुलैल ,01 छोटी गुलैल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।  

               अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करने में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी एवं क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा  तथा आरक्षक ब्रजेश त्रिपाठी, शारदा मिश्रा, संजय सिंह, समरेन्द्र सौरव, की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News