दो वर्ष में महिलाओं पर 323 घरेलू हिंसा के मामले दर्ज | Do varsh main mahilao pr 323 gharelu hinsa ke mamle darj

दो वर्ष में महिलाओं पर 323 घरेलू हिंसा के मामले दर्ज

दो वर्ष में महिलाओं पर 323 घरेलू हिंसा के मामले दर्ज

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में महिलाओं में घरेलू हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिले में सितंबर 2018 से शुरू सेंटर में अब तक 323 मामले घरेलू हिंसा से संबंधित पहुंचे हैं, जिनमें से 209 का निराकरण करना विभाग बता रहा है। मार्च 2020 से 181 हेल्पलाइन के माध्यम से ही वन स्टाप सेंटर तक कुल 173 शिकायतें पहुंच चुकीं हैं जिनमें से 65 का समाधान करना बताया गया। विभागीय अधिकारी ने बताया कि निराकरण के मामलों का फालोअप भी लिया जाता है। जिला मुख्यालय में रेस्ट हाउस के पीछे वार्ड क्रमांक 11 में वन स्टाप सेंटर का नया भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन भवन विभाग को न मिल पाने के चलते वन स्टाप सेंटर किराए के भवन में संचालित हो रहा है। बताया गया कि नया भवन में सेंटर शिफ्ट हो जाने के बाद घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श, आश्रय, पुलिस के साथ चिकित्सा व विधिक सहायता देने में आसानी होगी। वन स्टाप सेंटर के माध्यम से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को पांच तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


आंगनवाड़ियों में भी दी जा रही जानकारी


जिले भर में महिला बाल विकास विभाग की 1913 आंगनवाड़ी केंद्रों में वन स्टाप सेंटर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के लिए पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा शासकीय कार्यक्रमों के आयोजन में भी घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं व युवतियों के लिए जानकारी देने के लिए विभाग द्वारा पहल की जा रही है, जिससे घरेलू हिंसा व अन्य प्रकारण की समस्या से पीड़ित महिलाएं व युवतियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर में महिला व बालिकाएं किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, दुष्कर्म, गुमशुदा, अपहरण, महिलाओं की तस्करी, एसिड हमले, साइबर अपराध आदि की शकिायत दर्ज कर सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments